झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने हजारीबाग जिले का किया दौरा

लंबित सरकारी आश्वासनों तथा विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक की गई समीक्षा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : झारखंड विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति ने मंगलवार को हजारीबाग जिले का दौरा किया। इस अवसर पर उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समिति अध्यक्ष एवं अन्य सदस्यों का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इसके पश्चात हजारीबाग परिसदन सभागार में समिति के अध्यक्ष अरूप चटर्जी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधानसभा में उठाए गए लंबित सरकारी आश्वासनों एवं विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। समिति के सदस्य रामगढ़ विधायक ममता देवी तथा सिमरिया विधायक कुमार उज्जवल भी बैठक में उपस्थित रहे। बैठक के दौरान संबंधित विभागों के सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने-अपने विभाग से जुड़े प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए समिति को अवगत कराए कि जिले में विधानसभा सत्र के दौरान प्राप्त आश्वासनों पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्य प्रगति पर है। साथ ही अनेक योजनाओं का कार्य ससमय पूर्ण किया जा चुका है। विभिन्न विभागों ने जानकारी दी कि शेष विकास कार्यों का निष्पादन भी पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ किया जा रहा है। समिति ने इन प्रयासों की प्रशंसा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी कार्य समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं ताकि योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुंचे। समिति ने यह भी उल्लेख किया कि बेहतर विभागीय तालमेल, प्रशासनिक क्षमता और स्थानीय जनभागीदारी से जिले का समग्र विकास और भी गति लेगा। इस समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीआरडीए निदेशक, जिला योजना पदाधिकारी सहित समस्त विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment