नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

जिनगा टीम 2-0 गोल से बनी विजेता

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : दारू प्रखंड के रामदेव खरिका मैदान में रविवार को नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्षित फाइनल मैच बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ। टूर्नामेंट का यह फाइनल मुकाबला जिनगा और कवालू टीमों के बीच खेला गया, जिसमें जिनगा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2-0 से विजय हासिल की और टूर्नामेंट की चैंपियन बनी। मैच की शुरुआत धार्मिक माहौल के साथ हुई, जब सभी खिलाड़ियों और दर्शकों ने मिलकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। मैदान में भक्तिमय वातावरण के बीच खेल भावना का संदेश दिया गया, जो खेल आयोजन की गरिमा को और भी बढ़ाता दिखा। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह मौजूद रहे। इनके अलावा स्थानीय प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि और सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शकों की भीड़ मैदान में उमड़ी रही। मुख्य मुकाबले में जिनगा टीम ने दमदार शुरुआत करते हुए पहले हाफ में ही दो गोल दाग दिया, जिससे कवालू टीम पर दबाव बन गया। दूसरे हाफ में भी जिनगा की टीम ने अपनी बढ़त को कायम रखते हुए एक और गोल किया। कवालू की टीम ने कई प्रयास किए, लेकिन उन्हें जिनगा की मजबूत डिफेंस और गोलकीपर की सतर्कता के आगे सफलता नहीं मिल सकी। मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विजेता टीम जिनगा को ₹25,000 की नकद राशि, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। वहीं उपविजेता कवालू टीम को ₹15,000 नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर श्रद्धानंद सिंह ने युवाओं को खेल के प्रति जागरूक रहने की अपील करते हुए कहा खेल युवाओं को अनुशासन, समर्पण और टीम भावना सिखाते हैं। ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा को निखारने का एक सशक्त माध्यम हैं। समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह ने भी आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि फुटबॉल जैसे खेल गांवों में एक नई ऊर्जा का संचार करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागी टीमों को शुभकामनाएं दी और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को प्रोत्साहित करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागी टीमों, रेफरी और आयोजन समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया और आयोजन की प्रशंसा की गई। इस कार्यक्रम में उपस्थित विशेष रूप से दारू भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि अजय कुमार साहू,रंजन चौधरी (हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मीडिया प्रभारी), इन्द्रनारायण कुशवाहा, संतोष मंडल, बलदेव बाबू, कृष्णा मेहता, रेणुका साहू, रंजन चौधरी, भाजपा नेता जुगनू सिंह, अनेश्वर प्रसाद, महेश प्रसाद, भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मनोरमा राणा, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष तनवीर अहमद, सत्यभामा, कंचन शर्मा, लक्ष्मी देवी, नमो खेल श्रृंखला के संयोजक बंटी तिवारी, जयप्रकाश, बद्रीनारायण सिंह, अरविंद सिकरवार, मुरारी प्रसाद, संजय प्रसाद, छत्रधारी महतो, केदार नारायण, तुलसी दास, उमेश प्रसाद, जगरनाथ प्रसाद, जगदीश महतो, रामनरेश प्रसाद, प्रकाश प्रसाद, सोनी कुशवाहा, रामनारायण कुशवाहा, विकास यादव, अरविंद कुमार, विनोद कुमार, जगदीश नारायण, आयोजन समिति के संदीप प्रसाद, रंजीत प्रसाद, सुमित कुमार, विकास प्रसाद, आशीष प्रसाद, रवींद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद, बीरू प्रसाद, पप्पू राम, वकील राणा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment