गिरिडीह । जिले के गांवा प्रखंड के नीमाडीह गांव में प्रेम प्रसंग ने ऐसा खौफनाक रूप लिया कि दो महिलाओं की हत्या हो गई। सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल से दोनों के शव बरामद किए, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतकों की पहचान गांव की सोनी देवी और उसकी सहेली रिंकू देवी के रूप में की गई है। सोनी देवी की ज़िंदगी पहले से ही संघर्षों से भरी रही। उसकी दो शादियां हुईं पहला पति उसे छोड़कर चला गया और दूसरा पति हत्या के मामले में फिलहाल जेल में बंद है। इस बीच उसका गांव के ही श्रीकांत नामक युवक से प्रेम संबंध शुरू हुआ। पुलिस जांच में सामने आया कि श्रीकांत अक्सर सोनी देवी को जंगल घुमाने ले जाता था। उसकी सहेली रिंकू देवी भी साथ जाया करती थी। लेकिन 4 सितंबर को दोनों अचानक लापता हो गईं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी और लगातार खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आखिरकार सोमवार को ग्रामीणों ने जंगल में दोनों का शव देखा। पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। आरोपी श्रीकांत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा कि उसने शक की बुनियाद पर पहले सोनी देवी की हत्या की और राज़ छिपाने के लिए रिंकू देवी को भी मौत के घाट उतार दिया ।एसडीपीओ राजेन्द्र प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा प्रेम प्रसंग से उपजे शक ने यह भयावह रूप ले लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है। गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है। लोग अब भी अविश्वास में हैं कि एक प्रेम कहानी इतनी दर्दनाक परिणति तक पहुंच सकती है।
