शिक्षक दिवस पर सुल्तानपुर के विकास मिश्र को मिला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवॉर्ड 2025

नई दिल्ली। शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुल्तानपुर (उत्तर प्रदेश) के नटोली कलां निवासी और दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में कार्यरत विकास मिश्र को डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन मेमोरियल अवार्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान निर्मल फाउंडेशन और ओ.के. फाउंडेशन की ओर से उन शिक्षकों को प्रदान किया गया, जिन्होंने परंपरागत शिक्षा व्यवस्था से आगे बढ़कर डिजिटल, तकनीकी और कौशल आधारित शिक्षा पद्धति को अपनाया और बच्चों के समग्र विकास को प्रोत्साहित किया।
कुल 101 शिक्षक और शिक्षिकाओं को यह सम्मान मिला। कार्यक्रम में ओ.के. मॉडल स्कूल के चेयरमैन ओम कुमार, डायरेक्टर डॉ. रवि कुमार पुंडीर और प्रिंसिपल डॉ. निर्मल कुमार समेत देशभर से आए शिक्षकों ने भाग लिया। विकास मिश्र पहले राम राजी डिग्री कॉलेज, वैद्यहा (कूरेभार ब्लॉक, सुल्तानपुर) में राजनीति विज्ञान के सहायक प्रोफेसर रहे हैं। वे शिक्षा के साथ-साथ कविता और साहित्य के क्षेत्र में भी सक्रिय रहे हैं। वर्तमान में वे दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग में योगदान दे रहे हैं।
डॉ. रवि कुमार पुंडीर, जिन्हें पश्चिमी दिल्ली में आधुनिक उच्च शिक्षण संस्थानों के जनक के रूप में जाना जाता है, ने इस मौके पर कहा इस अवार्ड का मुख्य उद्देश्य उन शिक्षकों को पहचान देना है जो शिक्षा को केवल पेशा नहीं, बल्कि मिशन मानते हैं। एक शिक्षक का कर्तव्य केवल ज्ञान बांटना नहीं है, बल्कि जिम्मेदार और संवेदनशील नागरिक तैयार करना है। इस सम्मान को लेकर दिल्ली और सुल्तानपुर दोनों जगह शिक्षा जगत में उत्साह देखा गया और विकास मिश्र की उपलब्धि पर स्थानीय स्तर पर भी गर्व व्यक्त किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment