बालू घाट की ई नीलामी प्रक्रिया से संबंधित बैठक हुई आयोजित

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

हजारीबाग : उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार समाहरणालय सभागार में बालू घाट की नीलामी प्रक्रिया से संबंधित दिशा-निर्देश पर प्री बीड बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता एवं संचालन जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गई। बैठक में टेंडर भरने वाले सभी इच्छुक उद्यमियों को ऑनलाइन टेंडर भरने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का तरीका, अग्रधन राशि जमा करने की प्रक्रिया तथा समयसीमा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि अग्रधन राशि जमा करने एवं निविदा दस्तावेज अपलोड करने की प्रक्रिया की प्रारंभिक तिथि 07.09.2025 सुबह 11:00 बजे से शुरू होकर अंतिम तिथि 18.09.2025 शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद, तकनीकी निविदा की जिला स्तरीय समिति द्वारा जांच एवं मूल्यांकन कर सफल निविदादाताओं की सूची सिस्टम में अपलोड की जाएगी और प्रारंभिक वित्तीय प्रस्ताव का मूल्यांकन 20.09.2025 को किया जाएगा। अंततः ई-नीलामी की तिथि 23.09.2025 निर्धारित की गई है। अपर समाहर्ता एवं जिला खनन पदाधिकारी ने सभी व्यवसायिक प्रतिनिधियों से समयबद्ध तरीके से प्रक्रिया का पालन करने और सभी शर्तों का सही तरीके से अनुपालन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला खनन पदाधिकारी, डीआईओ सहित संबंधित विभागीय अधिकारी तथा व्यवसायिक प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment