पुलिस दिखी मुस्तैद, सभी इलाकों पर रखी गई पैनी नजर
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : ईद -ए-मिलादुन्नबी का पर्व दारू थाना क्षेत्र में शुक्रवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस अवसर पर पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश का जश्न धूमधाम से मनाया। जगह-जगह जुलूस निकाले गए, मस्जिदों और मोहल्लों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। जुलूस में शामिल लोगों ने अमन और भाईचारे का संदेश देते हुए नात शरीफ पढ़ी और दरूद-सलाम पेश किया। इस दौरान समाज के अन्य वर्गों के लोगों ने भी मुस्लिम भाइयों को पर्व की शुभकामनाएं दीं, जिससे आपसी सौहार्द और गंगा-जमुनी तहज़ीब की झलक साफ़ देखने को मिली। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए दारू थाना पुलिस पूरी तरह सतर्क रही। थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन की अगुवाई में पुलिस बल लगातार क्षेत्र में गश्त करता रहा। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी रखी गई और ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी की मदद से भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों की निगरानी की गई। पुलिस प्रशासन की सक्रियता के चलते पर्व के दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। थाना प्रभारी ईकबाल हुसैन ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई थी, ताकि आमजन निर्भय होकर त्योहार मना सकें। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की और आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प दोहराया।