फैशन प्वाइंट का 49 वा फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन 6-7 सितम्बर को होटल रामादा में

रांची : राजधानी रांची एक बार फिर फैशन और लग्ज़री शॉपिंग के भव्य आयोजन का गवाह बनने जा रही है। फैशन प्वाइंट की ओर से आयोजित 49वां फैशन एंड लाइफस्टाइल एग्ज़िबिशन आगामी 6 और 7 सितम्बर को होटल रामादा में होगा। आयोजकों ने इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो दिनों तक चलने वाले इस एग्ज़िबिशन में रांचीवासियों को सिर्फ शॉपिंग ही नहीं, बल्कि फैशन, उत्सव और खुशियों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। इस प्रदर्शनी में देशभर से नामचीन डिजाइनर्स और ब्रांड्स शामिल होंगे। यहां नवीनतम ट्रेंड्स पर आधारित डिजाइनर वेयर, वेडिंग कलेक्शन और सेलेब्रिटी डिज़ाइनर ड्रेसेज़ उपलब्ध होंगे। ज्वेलरी सेक्शन में राजस्थानी, बनारसी और मॉडर्न कलेक्शन के साथ थाईलैंड से वनिता का एक्सक्लूसिव शोकेस पेश किया जाएगा। इसके अलावा घर और फैशन से जुड़े आकर्षक लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी प्रदर्शित होंगे। खास तौर पर लेब ग्रोन डायमंड्स को इस बार लग्ज़री और टिकाऊपन के नए विकल्प के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। जयपुर, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, वाराणसी, लुधियाना और कोलकाता से आए डिज़ाइनर्स अपनी खास कृतियों का प्रदर्शन करेंगे। वहीं ब्राइडल कलेक्शन बाय ग्लैम स्टूडियो दुल्हनों के लिए वेडिंग लुक्स का का शानदार संगम पेश करेगा। इसके साथ ही मशहूर साड़ी ड्रेपिंग विशेषज्ञ डॉली जैन की एक्सक्लूसिव डिज़ाइनर साड़ी कलेक्शन भी लोगों को आकर्षित करेगी। फैशन प्वाइंट की चेयरपर्सन रीना अग्रवाल ने कहा कि हर बार की तरह इस बार भी फैशन प्वाइंट रांचीवासियों के लिए कुछ खास लेकर आया है। हमारा मकसद केवल शॉपिंग उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि शहर को एक प्रीमियम और यादगार अनुभव देना है, जहां फैशन और उत्सव का उत्सव हो। एग्ज़िबिशन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक सभी के लिए खुला रहेगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment