नेपाल में फेसबुक और X समेत 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बैन

संथाल हूल एक्सप्रेस सेंट्रल डेस्क

काठमांडू। नेपाल सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए फेसबुक, X (पूर्व ट्विटर) और इंस्टाग्राम सहित 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया है। सरकार का कहना है कि इन प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल बढ़ता जा रहा था, जिससे समाज में नफरत फैलाने वाली सामग्री, अफवाहें और आपराधिक गतिविधियाँ तेज़ हो रही थीं।

सूत्रों के मुताबिक, नेपाल दूरसंचार प्राधिकरण (NTA) ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को निर्देश जारी कर दिया है कि इन सभी प्लेटफॉर्म्स की सेवाएँ तुरंत बंद की जाएँ। सरकार का मानना है कि यह कदम समाज में शांति, सौहार्द और साइबर सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जरूरी है।

हालाँकि, इस फैसले से आम उपयोगकर्ताओं और डिजिटल कारोबारियों में नाराज़गी भी देखने को मिल रही है। खासकर वे लोग, जिनका कारोबार सोशल मीडिया पर निर्भर है, इसे “कठोर और अव्यावहारिक” बता रहे हैं। वहीं, सरकार का तर्क है कि जल्द ही वैकल्पिक और सुरक्षित प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे।

राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि नेपाल सरकार का यह कदम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और डिजिटल अधिकारों पर असर डाल सकता है। वहीं, सुरक्षा एजेंसियाँ इसे देशहित में उठाया गया ठोस कदम बता रही हैं।

अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में सरकार इस प्रतिबंध पर कितनी सख्ती बरकरार रखती है या इसमें किसी तरह की ढील दी जाती है।

Leave a Comment