अवैध लॉटरी का गोरखधंधा महेशपुर में बेकाबू, गरीबों की जेब हो रही खाली – मालामाल हो रहे लॉटरी माफिया

पाकुड़ ब्यूरो चीफ/ मनोज प्रसाद

जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र इन दिनों अवैध लॉटरी कारोबार का अड्डा बनता जा रहा है। अंबेडकर चौक, सोनारपाड़ा, गढ़बाड़ी, धर्मखापाड़ा, इंग्लिशपाड़ा, सिलमपुर, बड़कियारी, अभुआ, किरता, शहरग्राम चंडालमारा और देवीनगर जैसे कई इलाकों में हर दिन लाखों रुपये की अवैध लॉटरी बेची जा रही है। इस गोरखधंधे में मंडल, शेख और अंसारी की तिकड़ी इन दिनों सबसे ज्यादा सक्रिय बताई जा रही है।

गरीबों को बना रहे शिकार, दिखा रहे रातोंरात अमीर बनने का सपना—

इन लॉटरी माफियाओं का टारगेट खासकर गरीब तबके के लोग होते हैं। नाश्ता दुकान, चाय दुकान, ठेला चालक, टोटो चालक और मजदूर तबके के लोगों को ये लालच देकर अपने जाल में फंसा रहे हैं। इन भोले-भाले लोगों को रातों-रात अमीर बनने का सपना दिखाया जाता है, लेकिन नतीजा इसके उलट निकलता है – जेब खाली और कर्ज का बोझ।

सोनारपाड़ा चेकपोस्ट बना ‘सुविधा शुल्क’ वसूली केंद्र—-

सोनारपाड़ा चेकपोस्ट पर तैनात चौकीदारों की भूमिका भी सवालों के घेरे में है। आरोप है कि यहां आने-जाने वाले सब्जी विक्रेता, ठेला चालक, कबाड़ वाले, खाद और धान विक्रेताओं से 10-20 रुपये का सुविधा शुल्क लिया जाता है, जिसके चलते अवैध लॉटरी कारोबार पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

पुलिस की सुस्ती पर उठे सवाल—-

महेशपुर थाना क्षेत्र में लॉटरी माफिया पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। यही वजह है कि अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं। जबकि पाकुड़ नगर, मुफस्सिल और मालपहाड़ी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पिछले एक सप्ताह में ही अवैध लॉटरी और नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की गई है।

महेशपुर पुलिस की भूमिका संदेह के घेरे में—–

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर सोनारपाड़ा चेकपोस्ट पर गंभीरता से जांच हो तो इन माफियाओं को रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है। लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। क्षेत्र में मंडल, शेख और अंसारी की जोड़ी खुलेआम लॉटरी का व्यापार कर रही है, पर पुलिस अब तक आंख मूंदे बैठी है।

सवाल उठता है – आखिर कब जागेगी महेशपुर पुलिस?—

अब देखने वाली बात होगी कि क्या महेशपुर पुलिस इन अवैध धंधेबाजों पर शिकंजा कसेगी या फिर यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा। जनता की मांग है कि पुलिस अधीक्षक स्वयं इस मामले में संज्ञान लें और महेशपुर में भी सख्त कार्रवाई हो, ताकि गरीबों की गाढ़ी कमाई यूं ही बर्बाद न हो।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment