मालदा, 4 सितम्बर 2025। पूर्व रेलवे मालदा मंडल ने मालदा टाउन स्टेशन पर यार्ड सुधार और अत्याधुनिक सिग्नल प्रणाली का काम समय से पहले पूरा कर लिया। यह कार्य 31 अगस्त से शुरू होकर 3 सितम्बर को सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।
इससे मालगाड़ियों का परिचालन तेज और सुगम हो गया है। अब ट्रेनें दोनों छोर से सीधे आ-जा सकेंगी, खड़ी रहने का समय घटेगा और यात्री गाड़ियों की समयपालन क्षमता बेहतर होगी। दो नई लाइनें बनने से भीड़ कम होगी और संचालन अधिक सुरक्षित बनेगा।
रेल अधिकारियों के अनुसार, इस कदम से मालदा मंडल में सुरक्षा, क्षमता और आय—तीनों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी।