लिट्टीपाड़ा में आदि कर्मयोगी अभियान को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

लिट्टीपाड़ा (संवाददाता)

जनजातीय विकास एवं परिवर्तन की दिशा में प्रखंड स्तरीय आदि कर्मयोगी अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर लिट्टीपाड़ा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त पाकुड़ मनीष कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता विभागीय समन्वय पर निर्भर करती है। उन्होंने 6 से 20 सितंबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन कर जनजातीय गांवों की जरूरतों का आकलन करने तथा 2 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा में योजनाओं के अनुमोदन का निर्देश दिया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी सह मास्टर ट्रेनर संजय कुमार ने अभियान की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य जनजातीय समाज में सांस्कृतिक समरसता के साथ नेतृत्वकर्ताओं का समूह तैयार कर योजनाओं की अंतिम छोर तक पहुंच सुनिश्चित करना है।

मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के.सी. दास, कनीय अभियंता जेम्स मुर्मू, महिला पर्यवेक्षिका रागिनी कुमारी एवं बीपीएम जन्मजय बाउरी ने विभिन्न प्रशिक्षण तकनीकों के माध्यम से प्रतिभागियों को जागरूक किया।

प्रशिक्षण में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कमल पहाड़िया, सभी मुखिया, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सेवक, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, कृषक मित्र, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया एवं जेएसएलपीएस की दीदियाँ समेत बड़ी संख्या में प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment