हिरणपुर में आँखो के साथ कि गई गणपति बप्पा कि बिदाई

हिरणपुर:
सार्वजनिक गणेश पूजा समिति हिरणपुर द्वारा भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा का रविवार शाम को गाजे-बाजे के साथ विसर्जन किया गया। प्रतिमा विसर्जन के पूर्व सुहागिन महिलाओं ने विदाई की रस्मों को पूरा किया तथा एक-दूसरे को सिंदूर लगाया। पूजा स्थल डाकबंगला परिसर से विसर्जन जुलूस निकल कर नामोपाडा, सुन्दरपुर चौक आदी जगहों का भ्रमण करते हुए स्वर्ग विभूति भूषण छठ पोखर पहुंचा, कमेटी के सदस्यों के अलावा बाजार के अन्य लोगों ने विसर्जन में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। गणपति बप्पा मोरया, जय श्री राम के नारे लगाए गए। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष अजय यादव, सचिव अमित सिन्हा, कोषाध्यक्ष अर्पो शील, दिपक साहा , प्रह्लाद लू, विश्वजीत सेन, पप्पू शर्मा, दिपक भगत, मिलन रुज, चिरंजीत मंडल, आदि शामिल हुए।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment