चाईबासा। शहर के बीचों-बीच बीते दिनों शुक्रवार को दिनदहाड़े 5 लाख रुपये की लूट की वारदात से अफरातफरी मच गई। घटना बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के बाहर घटी, जहां हथियारबंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से पैसों से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, आईबीपी पेट्रोल पंप मालिक पुनीत सेठिया के कर्मचारी विमलेश कुमार और संजय नदी बैंक में नकदी जमा करने पहुंचे थे। जैसे ही वे बैंक के गेट के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए तीन अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। बदमाशों ने रिवॉल्वर के बट से विमलेश को घायल किया और पिस्तौल की नोक पर कैश से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पूरी घटना कुछ ही सेकंड में घटित हुई, जिससे लोग संभल ही नहीं पाए। भीड़भाड़ वाले इलाके में हुई इस वारदात के बावजूद किसी ने बदमाशों को रोकने की हिम्मत नहीं की। लूट की घटना बैंक और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है।
सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी तरुण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल विमलेश को चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़ित विमलेश ने बताया कि वह और संजय मोटरसाइकिल से बैंक पहुंचे थे। एक साथी बाइक लॉक कर रहा था, तभी वह बैग लेकर बैंक की ओर जा रहा था। इसी दौरान तीन बाइक सवार युवक अचानक पहुंचे और हथियार दिखाकर कैश बैग लूट ले गए।
पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए इलाके में नाकेबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
