रेलवे मैदान पाकुड़ में धूमधाम से मना 27वां गणपति महोत्सव
पाकुड़।
सार्वजनिक गणेश पूजा समिति, रेलवे मैदान, पाकुड़ द्वारा आयोजित 27वां गणपति महोत्सव बीती रात भगवान गणेश की प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हुआ। चार दिवसीय महोत्सव के दौरान रेलवे मैदान गणपति बप्पा मोरया, मंगलमूर्ति मोरया के जयघोष से गूंजता रहा।
महोत्सव के अंतिम दिन डांडिया और मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें समिति सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। मटका फोड़ प्रतियोगिता में समिति के अजीत कुमार मंडल विजेता रहे।
इसके उपरांत विशाल गणेश प्रतिमा को ट्रेलर में नगर भ्रमण के लिए निकाला गया। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। डीजे की धुन और पानी के फव्वारों के बीच श्रद्धालु झूमते नजर आए। नगर भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी से तैनात रहा।
शोभायात्रा बागतीपाड़ा स्थित मनसा मंदिर तालाब पहुंचकर विसर्जन के साथ समाप्त हुई। विसर्जन के दौरान कार्यकर्ता भावुक हो उठे और नम आंखों से भगवान से अगले वर्ष शीघ्र पधारने की प्रार्थना की।
महोत्सव को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, संरक्षक संजय कुमार ओझा, सचिव अजीत मंडल समेत तनमय पोद्दार, राणा शुक्ला, ओमप्रकाश नाथ, पिन्टू हाजरा, अमन भगत, अंकित मंडल, अंशु राज, जितेश राजा, रवि पटवा, बिट्टू राय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।









