जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण;उपायुक्त
संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।इस दौरान इनडोर स्टेडियम छत्तरमांडू रामगढ़ में बैडमिंटन, योग, वुशू एवं राधा गोविंद यूनिवर्सिटी ललकी घाटी रामगढ़ में गुलेल, मटका दौड़, फुटबॉल, कबड्डी एवं स्विमिंग का आयोजन किया गया।उद्घाटन समारोह का आयोजन उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता में किया गया।मौके पर उपायुक्त,जिला खेल पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।सभी को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने राष्ट्रीय खेल दिवस मनाए जाने के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला,उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास में भी काफी लाभ होता है। मौके पर उपायुक्त ने उपस्थित सभी से अपने जीवन में किसी न किसी खेल में नियमित रूप से अपना समय देने की अपील की।इस दौरान फुटबॉल बालक बालिका, कबड्डी बालक बालिका, गुलेल, मटका दौड़, स्विमिंग बालक बालिका, योग बालक बालिका, वुशू बालक बालिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।बालक फुटबाॅल का फाईनल मुकाबला-राधा गोविन्द पब्लिक स्कूल, बनाम आदिवासी क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें आदिवासी क्लबा 3-2 से विजेता रहे। बालिका में फाईनल मुकाबला खेलो इंडिया, प्रशिक्षण केन्द्र, रामगढ़ बनाम चिकोर के बीच खेला गया जिसमे चिकोर 1-0 से विजेता रहे। मटका दौड़ में प्रथम बीना कुमारी द्वितीय आकांक्षा कुमारी तृतीय रूपा कुमारी, बालक स्वीमिंग मंें प्रथम कमलेश, द्वितीय सुरज तृतीय प्रिन्स, बालिका वर्ग में प्रथम भारती कुमारी, द्वितीय संजू कुमारी, तृतीय अम्रता कुमारी, योगा में प्रथम सुरज कुमार, द्वितीय मो अकिल, तृतीय निखील कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम पुनम कुमारी, द्वितीय सरैया तृतीय पम्म्ी कुमारी, बालक वर्ग बुशू प्रथम रामकुमार, द्वितीय सौरभ कुमार, तृतीय विनय कुमार, बालिका वर्ग में प्रथम स्थान खुशी कुमारी, द्वितीय मदीरा कुमारी, तृतीय प्रिति कुमारी रहें।