पाकुड़ रामभक्त सेवा दल के पाकुड़ जिला अध्यक्ष रतन भगत के नेतृत्व में शुक्रवार रात गौरक्षा टीम ने एक पिकअप वाहन में अवैध रूप से लदी 7 गौ माताओं को तस्करों से मुक्त कराते हुए प्रशासन को सूचित किया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि सनातनी सागर चौधरी ने सड़क किनारे खड़े एक पिकअप वाहन को देखा, जो हिल रहा था। जब वाहन का निरीक्षण किया गया तो उसमें सात गौ माता बुरी तरह से बंधी हुई थीं।
संगठन के अध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गश्ती टीम के साथ मिलकर नगर थाना को सूचना दी, जिसके बाद पिकअप वाहन को थाना सुपुर्द कर दिया गया। हालांकि, चालक मौके से फरार हो गया। रतन भगत ने नगर थाना में आवेदन देकर मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई, और थाना प्रशासन ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भा.ज.पा. नेता मिठू उर्फ रूपेश भगत ने कहा कि अगर शासन और प्रशासन ठान लें, तो गौ तस्करी पर प्रभावी रोक लगाई जा सकती है।