65000 रुपये नकद और सोने-चांदी के जेवर बरामद
गोड्डा। मेहरमा पुलिस ने चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। घटना सिहु-कान्हू चौक के पास स्थित एक मकान की है, जहां वादिनी के घर से लगभग एक सप्ताह की गैरमौजूदगी में चोरी हुई थी।
वादिनी के लिखित आवेदन पर मेहरमा थाना कांड संख्या-142/2025 दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने विशेष छापामारी टीम का गठन किया।
आरोपी किरायेदार ही निकला चोर
छानबीन के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर उसी मकान में किरायेदार के रूप में रह रहे छोटु कुमार साह उर्फ अर्जुन कुमार साह (उम्र 32 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए सभी सामान थाना ललमटिया अंतर्गत उसके घर लौहंडिया बाजार से बरामद किए गए।
बरामद सामान
नकद – ₹65,600/-
सोना : कान का झुमका (1 जोड़ा), छोटा ढेला (1), टीका (1), नाक का बेसर (4)
चांदी : मछली (1), सिक्का (8 पीस), ढेला (100 ग्राम), कटोरी (1)
सभी सामान को विधिवत जप्त कर लिया गया है।
छापामारी दल
इस कार्रवाई में पुअनि सह थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर, पुअनि सत्यदीप, पुअनि जुगनू महथा, सअनि सहदेव प्रसाद, आरक्षी लक्ष्मण दास व असरफ अली शामिल थे।