उदिशा प्रेक्षागृह में राज्यपुरस्कार अवॉर्ड समारोह का भव्य आयोजन


कोलकाता। पूर्व रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स (ईआरबीएसजी) का राज्यपुरस्कार अवॉर्ड समारोह 28 अगस्त को उदिशा प्रेक्षागृह में भव्य और गरिमामय रूप से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक और ईआरबीएसजी के संरक्षक मिलिंद देऊस्कर सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

समारोह की शुरुआत राज्य मुख्य आयुक्त श्रीमती ज़रीना फिरदौसी के स्वागत भाषण से हुई। इसके बाद लिलुआ जिले द्वारा प्रस्तुत एक जीवंत उद्घाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कार्यक्रम का रंग बढ़ाया। जमालपुर जिले की लोकनृत्य प्रस्तुति और आसनसोल जिले के रचनात्मक नृत्य ने समारोह की सांस्कृतिक छवि को और समृद्ध किया।

शाम का एक गौरवपूर्ण क्षण राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का परिचय रहा। इनकी असाधारण उपलब्धियों को एक विशेष वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया गया, जिसमें उनके सफर और भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त करने का सम्मान दर्शाया गया।

इसके अलावा, श्री एस. पी. सिंह, अपर महाप्रबंधक/पूर्व रेलवे एवं अध्यक्ष/ईआरबीएसजी का औपचारिक समावेशन भी प्रमुख आकर्षण रहा। उन्हें राष्ट्रपति पदक और उत्तरीय सम्मान से नवाजा गया। इसके बाद, ईआरबीएसजी के संरक्षक द्वारा स्काउट्स एवं गाइड्स को प्रतिष्ठित राज्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

कार्यक्रम के दौरान माननीय महाप्रबंधक/ईआर एवं संरक्षक/ईआरबीएसजी द्वारा 21वें अखिल भारतीय रेलवे जम्बोरेट का लोगो भी उद्घाटित किया गया। समारोह का समापन संरक्षक के आशीर्वचन और श्रीमती जे. पी. कुसुमाकर, मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) एवं राज्य सचिव (गाइड्स) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

यह अवसर न केवल स्काउट्स और गाइड्स की प्रतिबद्धता और उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि उन्हें सेवा, अनुशासन और नेतृत्व की यात्रा को उत्साह के साथ जारी रखने के लिए प्रेरित करने वाला भी साबित हुआ।


Leave a Comment