शादी, दुबई, 25 लाख और फिर दूसरी शादी

गोड्डा के युवक पर नेपाल की महिला ने लगाए गंभीर आरोप

गोड्डा। ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां नेपाल की रहने वाली एक महिला ने झारखंड के युवक पर शादी के नाम पर धोखाधड़ी, शारीरिक शोषण और 25 लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

पीड़िता का आरोप

नेपाल के काठमांडू जिले की निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2016 में उसकी मुलाकात दिल्ली के नोएडा में गोड्डा जिले के माल मंडरो गांव निवासी अलख कुमार उर्फ आलोक कुमार से हुई थी। उस समय महिला ब्यूटीशियन का काम करती थी और आरोपी प्लेसमेंट एजेंसी में कार्यरत था। दोनों के बीच प्रेम संबंध बने और 2017 में दिल्ली के एक मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से विवाह हुआ।शादी के बाद दंपति कुछ समय दुबई में भी साथ रहे और बाद में कई बार नेपाल स्थित पीड़िता के घर गए। महिला का कहना है कि उसने आरोपी को आर्थिक रूप से सहयोग किया और करीब 25 लाख रुपये देकर मोबाइल की दुकान भी खुलवाई।

दूसरी शादी का आरोप

महिला ने बताया कि वर्ष 2022 में आरोपी अपने गांव लौट आया। इस बीच वह दुर्गा पूजा और छठ जैसे अवसरों पर ससुराल आती-जाती रही। लेकिन जून 2024 में उसे यह जानकर गहरा धक्का लगा कि आरोपी ने कोलकाता में दूसरी शादी कर ली है। जब उसने संपर्क करने की कोशिश की, तो आरोपी का मोबाइल बंद मिला।

पुलिस की कार्रवाई

ठाकुरगंगटी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि महिला के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार है और उसका मोबाइल बंद होने के कारण उसके परिजनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Comment