मानसून सत्र का अंतिम दिन हंगामेदार, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

रांची। झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का अंतिम दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गया। शुक्रवार को कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक और नारेबाजी शुरू हो गई। विश्वविद्यालय विधेयक और सूर्या हांसदा मामले को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
विपक्ष लगातार सूर्या हांसदा से जुड़े मुद्दे पर सरकार से जवाब मांग रहा था, जबकि सत्ता पक्ष विश्वविद्यालय विधेयक को लेकर आक्रामक रुख अपनाए रहा। देखते ही देखते दोनों पक्षों के विधायक वेल में पहुंच गए और जोरदार नारेबाजी करने लगे।सदन में मचे शोर-शराबे और हंगामे के बीच कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल सकी। हालात को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।

Leave a Comment