संथाल हूल एक्सप्रेस, पाकुड़िया
मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड सभागार में जल सहियाओं के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में 18 से 35 वर्ष के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ने हेतु चयनित करने का निर्देश दिया गया।
मौके पर मौजूद जोनल हेड रवि कुमार राम एवं प्रशिक्षक रवि तुरी ने बताया कि चयनित बेरोजगारों को दुमका स्थित प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा जाएगा। जल सहियाओं को गांव-गांव जाकर योजना का प्रचार-प्रसार करने को कहा गया।
प्रशिक्षण में महिलाओं के लिए सिलाई, ब्यूटीशियन, फैशन डिजाइनिंग, कंप्यूटर व इंग्लिश स्पीकिंग जैसे कोर्स होंगे, वहीं युवकों को इलेक्ट्रिशियन, सोलर, मोबाइल रिपेयरिंग, वेल्डिंग आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।
पाकुड़िया प्रखंड में इस योजना के तहत 150 से 200 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिलाने का लक्ष्य है। कार्यशाला में कनीय अभियंता सहित सभी जल सहिया दीदी मौजूद रहीं।