भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का पुण्यतिथि मेहरमा मंडल अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में मेहरमा स्थित डाक बंगला परिसर में मनाया गया। जहां कार्यकर्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद व नमन किया। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी के पुण्यतिथि पर जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी एक प्रखर राष्ट्रवादी प्रवक्ता एवं हिन्दी महाकवि थे।अटल बिहारी वाजपेयी के 1998-99 के प्रधानमंत्री के कार्यकाल को ”दृढ़निश्चय के एक साल” के रूप में जाना जाता है व अटल बिहारी वाजपेयी ने बहुत सी सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी हिस्सा लिया।इस मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री राजेश सिंह सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
