कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर उत्साह का माहौल
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
बरहेट : प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को जन्माष्टमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। जन्माष्टमी को लेकर क्षेत्रभर में उत्साह का माहौल दिखाई दिया। हरे कृष्ण मंदिर, राम जानकी ठाकुरबाड़ी, बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी रोशनियों से सजाया गया था। हरे कृष्ण मंदिर की ओर से सुबह नगर संकीर्तन का आयोजन किया गया, जो बाजार के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में भक्ति रस का वातावरण व्याप्त रहा। सुबह से ही भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। विशेष पूजा-अर्चना के दौरान भगवान श्रीकृष्ण का दूध, दही, मधु और फलों के रस से अभिषेक किया गया। भक्तों ने बारी-बारी से अभिषेक कर अपनी आस्था प्रकट की। मध्यरात्रि में भगवान श्रीकृष्ण का विशेष पूजन और भव्य आरती संपन्न हुई, जिसके दौरान पूरे क्षेत्र में हरे कृष्ण महामंत्र गूंज उठा। राम जानकी ठाकुरबाड़ी और अन्य मंदिरों में भी जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। लाइटिंग और सजावट से मंदिरों की छटा देखते ही बन रही थी। दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में लगी रही और भक्तिभाव से वातावरण गुंजायमान रहा। इस अवसर पर अनिल भगत, मोहन दास, कुन्दन गुप्ता, गोपाल भगत, अंकित भगत, सन्तोष भगत, जयकांत दास, ऋषभ भगत सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।