“अपनी बहन के जैसा दूसरी बहन को सम्मान देना ही…असली रक्षाबंधन है- नौशाद आलम

मेदिनीनगर | पलामू

रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पलामू प्रक्षेत्र के डीआईजी श्री नौशाद आलम ने सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर उन्होंने एक गहरा सामाजिक संदेश देते हुए कहा:
“राखी सिर्फ एक धागा नहीं, यह हमारी सोच और संस्कार का प्रतीक है। अगर हम सच में रक्षाबंधन के भाव को समझना चाहते हैं, तो हमें हर महिला को अपनी बहन हि जैसा मान-सम्मान देना होगा। अपनी सगी बहन की तरह हर बेटी, हर बहन, हर महिला की रक्षा और इज्जत करना ही असली रक्षाबंधन है।”

डीआईजी श्री आलम ने आगे कहा कि श्रावण माह आत्मसंयम, सेवा और समर्पण का प्रतीक है, और रक्षाबंधन का पर्व इन्हीं मूल्यों को और भी गहराई से सिखाता है। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने आसपास की हर महिला को सुरक्षा, सम्मान और विश्वास का वातावरण दें।सिर्फ एक दिन की रस्में निभाना काफी नहीं,” उन्होंने कहा, “हर दिन यह सोच बनानी होगी कि मेरी बहन के जैसी हर औरत है – चाहे वो घर में हो या कार्यक्षेत्र पर हो या समाज में कहीं भी। यही सोच अगर हर पुरुष अपना ले, तो समाज में असली बदलाव आएगा।और महिलाओं केविरुद्ध हो रहे अपराध में गिरावट अवश्य आएगीll”उन्होंने पलामू समेत पूरे राज्यवासियों को शांति, भाईचारे और समर्पण भाव से रक्षाबंधन मनाने की अपील की।


Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment