संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : बड़कागांव थाना के अंतर्गत डाडीकलां ओपी पुलिस के द्वारा चेपाखुर्द मोड के पास वाहन चैकिंग किया गया। जिसमें वाहन चालकों को बिना हेलमेट एवं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के मोटर साईकिल चला रहे लोगों को सख्त निर्देश देते हुवे डाडीकलां ओपी के एएसआई सतीश कुमार ने कहा कि बिना हेलमेट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन न चलाए तथा कम उम्र के बच्चे को उनके अभिभावकों से अपील हे कि उन्हें मोटर साइकल चलाने से रोके जिससे कि दुर्घटना से बचा जा सके। मौके पर मुख्यरूप से सतीश कुमार, दुखन राम, सालू किस्कू उपस्तिथ थें।