लिट्टीपाड़ा/ राजू
लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र मे घोर कलयुग में रिश्तों की मर्यादा तार-तार होती जा रही है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गादी सुरमा गांव से, जहां एक कलयुगी दामाद ने अपनी सास की तलवार से निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए लिट्टीपाड़ा के तेज-तर्रार थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने महज दस घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तलवार, एक मोटरसाइकिल, चोरी गया मोबाइल फोन और आरोपी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
घटना 23 जुलाई की रात करीब 10 बजे की है, जब मृतका संझली देवी अपने पति दशरथ लोहरा के साथ घर में चारपाई पर सो रही थीं। उसी दौरान अचानक संझली देवी जोर से चिल्लाईं। दशरथ लोहरा जब उठे, तो देखा कि उनकी पत्नी लहूलुहान हालत में थी और पेट में गहरी तलवार से कटने का घाव था। उसी समय उन्होंने देखा कि उनका छोटा दामाद संजय मड़ैया उर्फ चुन्नु मड़ैया (निवासी रामाकुड़ा, थाना हिरणपुर) हाथ में तलवार लिए वहां से भाग रहा था।
दशरथ लोहरा ने भागते हुए आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। शोरगुल सुनकर परिवार के अन्य सदस्य एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार ने घायल संझली देवी को तत्काल लिट्टीपाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उन्हें बासुमती अस्पताल जंगीपुर (पश्चिम बंगाल) रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान 26 जुलाई को संझली देवी की मृत्यु हो गई। अगले दिन पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रघुनाथगंज थाना के सहयोग से पूरी की गई।
परिवार द्वारा अंतिम संस्कार के उपरांत 28 जुलाई को लिट्टीपाड़ा थाना में लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी संजय मड़ैया को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर उसके दो अन्य सहयोगी मंगल टुडू और लखीचंद्र मड़ैया को भी पकड़ा गया।
थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त तलवार, एक चोरी हुआ रेडमी मोबाइल और अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।









