तीसरे सोमवारी को उमड़ा आस्था का सैलाब, बाबा बैद्यनाथ को प्रातः 9 बजे तक डेढ़ लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पित

देवघर, 28 जुलाई 2025 | प्रतिनिधि रिपोर्ट

राजकीय श्रावणी मेला 2025 के तीसरे सोमवारी को बाबा बैद्यनाथ धाम, देवघर में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः 04:06 बजे मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं द्वारा जलार्पण की शुरुआत हो गई। बाबा की नगरी ‘देवघर’ हर-हर महादेव और बम बम भोले के जयघोष से गूंज उठी। मंदिर प्रांगण से लेकर कुमैठा तक की रूटलाइन श्रद्धालुओं की कतारों और भक्ति से सराबोर है।

श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता है। कांवर लेकर हजारों किलोमीटर दूर से आए शिवभक्त कतारबद्ध होकर पूरे अनुशासन और श्रद्धा के साथ बाबा वैद्यनाथ को जल अर्पित कर रहे हैं।

मंदिर प्रबंधन समिति के अनुसार सुबह 9:00 बजे तक लगभग 1.5 लाख शिवभक्त जलार्पण कर चुके थे। अनुमान है कि दिनभर में यह संख्या 8 लाख को पार कर सकती है।

प्रशासनिक प्रबंधन सख्त, लेकिन सहयोगी श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग और मंदिर समिति पूरी तरह सक्रिय है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, कंट्रोल रूम, CCTV निगरानी, एम्बुलेंस और महिला सुरक्षा बल की समुचित व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के अंदर और बाहर विशेष सुरक्षा बल (BSF, SSB, जिला बल) की तैनाती की गई है। रूटलाइन पर जगह-जगह शिविर लगाए गए हैं, जहाँ चिकित्सा सुविधा, जलपान और विश्राम की व्यवस्था है।

श्रद्धालुओं की जुबानी वाराणसी से आए कांवरिया राजेश सिंह कहते हैं, “बाबा के दर्शन और जलार्पण का जो सुख है, वो कहीं और नहीं। रास्ता लंबा है, लेकिन भक्ति से भरपूर।” वहीं रांची से आईं श्रद्धालु अर्चना देवी ने बताया, “यहाँ की व्यवस्था पहले से बेहतर है। महिला सुरक्षा, जल सेवा और चिकित्सा सुविधा संतोषजनक है।”

डिजिटल मॉनिटरिंग भी सक्रिय श्रावणी मेले को लेकर पूरे देवघर में 24 घंटे CCTV कैमरों के माध्यम से निगरानी की जा रही है। डिजिटल रूटमैप, घोषणाएं और वॉलंटियर्स के सहयोग से श्रद्धालुओं को रूटलाइन में मार्गदर्शन मिल रहा है।

मंदिर समिति का अपील मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉ. जयप्रकाश ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित कतार और नियमों का पालन करें, जलार्पण के समय शांति बनाए रखें और जल को केवल निर्धारित बिंदु पर ही अर्पित करें।

संभावित आंकड़े

  • आज जलार्पण करने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या: 8 लाख
  • अब तक जलार्पण कर चुके श्रद्धालु (सुबह 9 बजे तक): 1.5 लाख
  • रूटलाइन की कुल लंबाई: 15 किमी (लगभग कुमैठा तक)
  • प्रमुख राज्यों से आए श्रद्धालु: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, ओडिशा

देवघर इस समय आस्था, भक्ति और अनुशासन का अद्भुत संगम बन चुका है। बाबा बैद्यनाथ के जयकारों के बीच हर ओर केवल एक ही स्वर सुनाई दे रहा है – “बोल बम, बोल बम!”

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment