समाजसेवा की मिसाल बनते डीआईजी नौशाद आलम

लातेहार दौरे से लौटते वक्त गांव में स्कूली बच्चों को दी चॉकलेट, पढ़ाई के लिए किया प्रोत्साहित

मेदिनीनगर। पलामू क्षेत्र के डीआईजी नौशाद आलम न सिर्फ एक कुशल पुलिस अधिकारी हैं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी अपनी भूमिका को रेखांकित कर रहे हैं। वे आमजन से जुड़ाव और मानवीय संवेदनाओं के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जो उन्हें एक संवेदनशील अधिकारी की पहचान देता है।
हाल ही में लातेहार के बालूमाथ क्षेत्र के दौरे से लौटते वक्त उन्होंने मार्ग में एक गांव में रुककर स्कूली बच्चों की पठान-पाठन स्थिति का जायजा लिया। बच्चों से बातचीत की, उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें चॉकलेट भेंट कर उत्साहवर्धन भी किया।
डीआईजी आलम का यह सहज और मानवीय पहलू देखकर गांव के लोग अभिभूत हो गए। ग्रामीणों में इस बात की विशेष चर्चा रही कि यदि हर पुलिस अधिकारी में ऐसी संवेदनशीलता हो तो समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मुश्किल नहीं होगा।
बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और समाज के भविष्य निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले डीआईजी नौशाद आलम यह संदेश दे रहे हैं कि वर्दी सिर्फ अनुशासन की नहीं, बल्कि स्नेह और सेवा की भी प्रतीक हो सकती है। उनका यह प्रयास समाज के हर वर्ग को एक नई दिशा देने वाला भी है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment