गुमला। जिले के अधिवक्ताओं और अधिवक्ताओं के कलर्कस को नए कानून और कानूनी प्रक्रियाओं के नवाचार से अवगत कराने के लिए रविवार को बार भवन के सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। सिविल कोर्ट गुमला के सौजन्य से आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्रा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
इस कार्यशाला में न्यायालय और उच्च न्यायालयों में मुकदमों की ई फाइलिंग और ई- कोर्ट के माध्यम से कोर्ट के निर्णय व आदेशों के साथ तारीखों की जानकारी सुगमता पूर्वक प्राप्त करने के संबंध में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मिश्र के द्वारा दी गई। अधिवक्ताओं और अधिवक्ता कलर्कस को इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए तकनीकी रूप से दक्ष होना कितना लाभदायक है उससे भी अवगत कराया गया।
मौके पर प्रधान जिला में सत्र न्यायाधीश श्री धुव्रचंद्र मिश्र ने अधिवक्ताओं को मोटर वाहन दुर्घटना दावा और दीवानी मुकदमों से संबंधित वादों के संचालान के लिए कुछ सरल तरीके अपनाने के गुर बताएं जिससे अधिक से अधिक पीडितों सस्ता और त्वरित न्याय की आस लगाए लोगों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं और अधिवक्ता क्लर्को की सुविधा के लिए सच्ची प्रतिलिपि प्राप्त करने की प्रक्रिया को भी ऑनलाइन किए जाने की जानकारी दी और उसका लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर डीएलएसए के सचिव राम कुमार लाल गुप्ता रजिस्ट्रार प्रतीक राज चीफ एल ए डी सी देवेंद्र नाथ ओहदार ने भी महत्वपूर्ण कानूनी बिंदुओं पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। जबकि न्यायालय के सहायक नितिन कुमार और धीरज कुमार ने कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल के माध्यम से रीट आवेदन सहित अन्य कागजातों को स्कैन करने और फाइल करने के तरीकों की तकनीकी जानकारी दी।
इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर हेमंत कुमार राय आरके वर्मा सहित तापस कुमार लाल अमर कुमार शशि रंजन अखौरी बलदेव शर्मा बंशीधर मिश्रा विनोद शुक्ला कौशिक राम जितेंद्र सिंह संतोष सिंह सृष्टि रॉय आर्यन खान अवनीत पांडेय सहित अनेक अधिवक्ता और अधिवक्ता कलर्क उपस्थित थे।









