कौशल का दशक: जनभागीदारी और स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता

खूँटी, झारखंड – भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय ने कौशल का दशक के अंतर्गत 15 से 21 जुलाई 2025 तक जन भागीदारी गतिविधियों का आयोजन किया। इसी श्रृंखला में 19 जुलाई को जन शिक्षण संस्थान, खूँटी ने एक भव्य रैली का आयोजन किया, जो शहीद भगत सिंह चैक से प्रारंभ होकर बिरसा कॉलेज के प्रांगण में समापित हुई।

इस रैली के दौरान, जे.एस.एस. के प्रभारी निदेशक राजेश शर्मा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछले 10 वर्षों में मंत्रालय ने कौशल विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्थापित की हैं, जो आत्मनिर्भर भारत की नींव को मजबूत करने में सहायक रही हैं। उन्होंने उल्लेख किया कि इन पहलों में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए उन्हें तकनीकी और उद्यमिता कौशल से लैस करना आवश्यक है।

युवाओं को किया जाएगा सशक्त
प्रभारी निदेशक ने ‘कौशल दिवस’ की थीम पर चर्चा की, जिसमें युवाओं के सशक्तीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया। उन्होंने कहा, “आज का युवा केवल नौकरी का इन्कार नहीं कर रहा है, बल्कि वह खुद कई रोजगार के अवसर पैदा कर रहा है।” इसके लिए, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, प्रशिक्षण और अवसरों की आवश्यकता है। उन्होंने इंटर्नशिप और मेंटरशिप जैसे अवसरों को प्रदान करने पर बल दिया ताकि युवा खुद को कार्यबल में प्रभावी ढंग से स्थापित कर सकें।

स्वच्छता पखवाड़ा: ‘स्वच्छ भारत, कुशल भारत’
कार्यक्रम के दौरान 16 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े की भी चर्चा हुई, जिसमें ‘हमारा संकल्प – स्वच्छता और कौशल दोनों में अग्रणी’ मंत्र के साथ साफ-सफाई का कार्य किया गया। बिरसा कॉलेज प्रांगण में सभी प्रतिभागियों ने वर्षभर स्वच्छता रखने की प्रतिज्ञा ली।

इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सुरेश टोप्पो, डी.आर.डी.ए., झारखंड सेवा विभाग, संकल्प इंस्टीट्यूट के निदेशक राजेश कुमार महतो एवं नॉलेज हब के निदेशक पंकज कुमार नाग सहित कई अन्य ने योगदान दिया। कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जो इस दिशा में अग्रसर होने का संकेत देता है।

समर्पित टीम का योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रोग्राम ऑफिसर सुब्रत सेन प्रधान, सहायक प्रोग्राम ऑफिसर कुमार शशि कुमार, प्रभावती कुमारी, लेखा पदाधिकारी निकुंज तोपनो और अन्य टीम सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment