झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक: अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा

संथाल हूल एक्सप्रेस

रांची:झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 1 अगस्त से प्रारंभ होकर 7 अगस्त तक चलेगा। पूरे सत्र के दौरान केवल पांच कार्यदिवस होंगे, क्योंकि 2 और 3 अगस्त को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सत्र के पहले दिन यानी 1 अगस्त को सदन की शुरुआत नव निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण, पूर्व नेताओं के निधन पर शोक प्रकाश, तथा राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों को सभा पटल पर रखने के साथ होगी।

बता दे,इस सत्र के दौरान राज्य सरकार द्वारा प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा, जिसे सदन में पारित कराने की भी तैयारी की जा रही है। साथ ही, राज्य सरकार द्वारा कुछ अन्य महत्वपूर्ण विधेयकों को भी सदन में लाने की संभावना जताई जा रही है।

सत्र का संभावित कार्यदिवस विवरण इस प्रकार है:

1 अगस्त: सत्र का आरंभ, शपथ, शोक प्रकाश, अध्यादेश प्रस्तुति

2–3 अगस्त: अवकाश (शनिवार–रविवार)

4–7 अगस्त: अनुपूरक बजट सहित विधायी कार्य

विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी दलों द्वारा सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की भी संभावना है, जिनमें बेरोज़गारी, आदिवासी समाज से जुड़े मुद्दे,कानून-व्यवस्था, शिक्षा, और किसान हित से जुड़े मुद्दे प्रमुख हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment