मंत्री हफीजुल हसन की कुशलक्षेम जानने मेदांता अस्पताल पहुंचे सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी

आजसू पार्टी के केंद्रीय वरीय उपाध्यक्ष एवं गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने आज गुड़गांव स्थित मेदांता अस्पताल पहुंचकर झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण तथा जल संसाधन मंत्री श्री हफीजुल हसन अंसारी से मुलाकात की। विदित हो कि विगत दिनों श्री हसन की हार्ट सर्जरी सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई थी।

सांसद श्री चौधरी ने माननीय मंत्री जी के स्वास्थ्य का हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि सर्जरी के बाद मंत्री जी की स्थिति संतोषजनक है और वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं। इस अवसर पर श्री चौधरी ने मंत्री जी को मानसिक संबल प्रदान करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया।

माननीय सांसद ने कहा कि राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर इस कठिन समय में एक-दूसरे का साथ देना ही लोकतांत्रिक मूल्यों की सच्ची पहचान है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment