पीरपैंती
बिहार में महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बंद का असर मंगलवार को बिहार के प्रत्येक जिले में देखने को मिला। बंद के समर्थन में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने द्वारा भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के सेरमारी चौक, प्यालापुर चौक एवं बाराहाट चौक, पर घंटे तक सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के राजद के पूर्व विधायक रामविलास पासवान,
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग वोटर लिस्ट की पुनरीक्षण प्रक्रिया के नाम पर दलित, अतिपिछड़ा और अल्पसंख्यक समुदायों के नामों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश कर रहा है। राजद नगर अध्यक्ष जानिसार असलम उर्फ़ जिम्मी ने कहा की नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर आज हम लोग सड़क जाम करने का कार्य कर रहे हैं, चुनाव आयोग से तत्काल मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं। वहीं प्रखंड दक्षिणी अध्यक्ष रंजीत साह ने कहा कि यह कार्रवाई लोकतंत्र की नींव पर हमला है और इसका उद्देश्य एनडीए सरकार को चुनावी लाभ पहुंचाना है। सरकार की मनमानी नहीं चलेगी , मौके पर पूर्व विधायक रामविलास पासवान, राजद नगर अध्यक्ष जानिसार असलम उर्फ जिम्मी, उत्तरी मंडल अध्यक्ष मुरली यादव, दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रंजीत शाह, मोहम्मद इरफान, सुधांशु यादव,गोपीचंद यादव ,मुकेश यादव, प्रदीप ठाकुर, बलराम दास, प्रदीप यादव, अशोक यादव,चांद अली, विश्वनाथ यादव,प्रभात कुमार प्रफुल्ल, लव यादव, ओमप्रकाश पंडित साहित्य अन्य लोक उपस्थित रहे!