रांची संवाददाता
राजधानी रांची के धुर्वा स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर की ओर से भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा की वापसी यात्रा (रिटर्न रथ यात्रा) रविवार को भव्यता के साथ संपन्न हुई। झमाझम बारिश के बीच निकली इस रथ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। श्रद्धा और उल्लास के इस महापर्व में हर उम्र के भक्तों की गूंज और जयघोष ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
रथ यात्रा के अवसर पर मंदिर प्रांगण और आसपास के क्षेत्रों में भव्य मेले का आयोजन किया गया था, जहां धार्मिक सामग्री से लेकर झूले और खानपान की दुकानों तक लोगों की चहल-पहल देखने को मिली।
इस रिटर्न रथ यात्रा में रांची जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। सुरक्षा, ट्रैफिक और साफ-सफाई की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई थी। वहीं, विश्व हिन्दू परिषद के सेवा विभाग की ओर से भी विशेष सेवा प्रकल्प चलाया गया, जिसमें रथयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान, प्राथमिक चिकित्सा और मार्गदर्शन जैसी सेवाएं प्रदान की गईं।
सेवा प्रकल्प में विभाग मंत्री रविशंकर राय, महानगर अध्यक्ष कैलाश केसरी, मंत्री विश्वरंजन कुमार, सह मंत्री सुमन जी, सत्संग प्रमुख योगेश खेड़वाल, केशव नगर अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा, मंत्री अजय जी, प्रताप नगर अध्यक्ष अजय राजगढ़िया, मंत्री अनिल तिवारी, सह मंत्री राजेश अरोड़ा सहित धीरज, अरविंद सिंह, रघुवीर रुंगटा, मंजू सिंह, राजपाल साहू, प्रेमनाथ महतो, उमा देवी, पार्वती देवी, अक्षय राज एवं अन्य कार्यकर्ताओं की सक्रिय भूमिका रही।
विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने यात्रा को और भी व्यवस्थित और भव्य बना दिया।
