चितरपुर में युवा समाजसेवी कुणाल कुमार महतो की पहल पर बुजुर्ग दंपति को मिलेगा आवास

चितरपुर, चितरपुर प्रखंड में हुई बारिश के कारण एक वृद्ध पीड़िता सूरज हजाम का घर गिरने से उनका परिवार गंभीर संकट का सामना कर रहा था। इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए युवा समाजसेवी कुणाल कुमार महतो ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात की और पीड़ित परिवार की दीन-हीन स्थिति को उजागर किया।
प्रखंड विकास पदादिकारी ने जांचोपरांत भीमराव अंबेडकर आवास मुहैय्या कराने का आश्वासन दिया

सामाजिक समस्याओं के प्रति अपनी संवेदनशीलता दिखाते हुए कुणाल कुमार महतो ने गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं समाजसेवी पियूष चौधारी जी के साथ वार्ता कर मुद्दे को मुखरता से उठाया। उनके प्रयासों से प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार की स्थिति की निष्पक्ष जांच कर आवास सुनिश्चित किया जाएगा।

कुणाल कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा, “मैं सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी जी एवं समाजसेवी पियूष चौधारी जी का सदा आभारी रहूंगा, जिन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर मेरी आवाज को सुना और सक्रियता से मदद का आश्वासन दिया।”

आवश्यकता के समय में ऐसे प्रयास निश्चित रूप से सार्थक साबित होते हैं और यह प्रकरण चितरपुर में सामुदायिक एकता और सहायता के एक उदाहरण के रूप में उभरता है। युवा नेतृत्व के तहत उठाए गए कदमों से यह स्पष्ट होता है कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाने में युवा पीढ़ी अग्रणी भूमिका निभा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment