पाकुड़िया पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान

संथाल हूल एक्सप्रेस पाकुड़िया संवाददाता

पाकुड़ एसपी के निर्देश पर सोमवार को पाकुड़िया थाना के सामने एएसआई महादेव चौधरी एवं पुलिस जवानों की मौजूदगी में सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. मौके पर दो पहिया वाहनों की कागजात, डिक्की एवं हेलमेट की जांच की गई. दो पहिया वाहन सवार लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी,हेलमेट जरूर पहनने एवं एक से ज्यादा वाहन में कतई सवार नहीं होने को लेकर एएसआई महादेव चौधरी ने जागरूक किया . वहीं जांच के दौरान जिनके पास वाहन से संबंधित कोई कागज,ड्राइविंग लाइसेंस , इंस्योरेन्स आदि नहीं मिला वैसे गाड़ियों को रोककर रखा गया तथा कागज लाकर दिखाने के उपरांत ही हिदायत देकर उन्हें छोड़ा गया

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment