जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रूपा बंदना किरो की अध्यक्षता में बाल विवाह उन्मूलन पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। नालसा की मानक संचालन प्रक्रिया के तहत ‘आशा’ यूनिट को सक्रिय कर बाल विवाह रोकने के प्रयासों पर जोर दिया गया।
कार्यशाला में बाल विवाह के दुष्परिणाम, कानूनी प्रतिबंध और सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा हुई। साथ ही, महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक बंदिशों से मुक्ति पर भी विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में डीएसपी जितेंद्र कुमार, एसडीपीओ डी एन आज़ाद, मुख्य जिला चिकित्सक डॉ. मनीष कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
मौके पर कहा कि बाल विवाह मुक्त पाकुड़ के लिए जागरूकता अभियान जारी रहेगा ।
