Search
Close this search box.

पाकुड़ : महेशपुर के गड़बाड़ी गांव में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 35 लीटर चुल्लू व बियर जब्त*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

पाकुड़ मे जानकारी देते उत्पाद विभाग
पाकुड़ मे जानकारी देते उत्पाद विभाग

पाकुड़ उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को महेशपुर थाना क्षेत्र के गड़बाडी गांव में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार, टीम ने जितेन माल के घर पर छापेमारी की, जहां से 35 लीटर चुलाई शराब, 5.655 लीटर विदेशी शराब और 9 लीटर बीयर जब्त की गई।

छापेमारी के दौरान अभियुक्त मौके से फरार हो गया, जिसके विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज कर लिया गया है। उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई इलाके में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई है। अधिकारियों ने कहा कि ऐसे प्रतिबंधित कारोबार के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ताकि क्षेत्र को नशे से मुक्त किया जा सके। जिसकी जानकारी पाकुड़ उत्पाद विभाग टीम ने शनिवार शाम 6 बजे दी ।

इस संबंध में महेशपुर थाना पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी मिलकर लगातार छापेमारी कर रहे हैं। इलाके में लोगों से भी अपील की गई है कि अवैध शराब की बिक्री और सेवन से बचें और इस तरह की सूचना तत्काल संबंधित विभाग को दें।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें