शांति का दिया संदेश
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : मुहर्रम को लेकर दारू थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए बृहस्पतिवार को गांव के संवेदनशील इलाकों में पुलिस के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च दारू थाना से निकलकर दारू, पेटो, हरली, तिलैया, झुमरा, दीपू चौक, जिनगा और कई गांव गए उसके बाद दारू रोड होते हुए थाना लौटा। इस दौरान दारू थाना प्रभारी सफीक खान ने कहा कि मुहर्रम पर्व लेकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सुरक्षा बलों के साथ पैदल मार्च निकाल कर स्थानीय लोगों में सुरक्षा का एहसास दिलाया जा रहा है। किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी ग्रामीण इलाके में शांति भंग करने की कोशिश की जाएगी तो वैसे असमाजिकतत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने आपसी भाईचारगी सौहार्द व शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील लोगो से किया। दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद ने बतलाया कि मोहर्रम पर पर शांति एवं सुरक्षा का भाव जगाने हेतु गांव में पुलिस कर्मियों ने गुरुवार की शाम फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही साथ मोहर्रम पर्व पर शांति सौहार्द कायम रखने की अपील की। दारू अंचल अधिकारी राम बालक कुमार ने बतलाया कि पर्व त्यौहार आपसी भाईचारे व हंसी खुशी का प्रतीक है। इसे मिलजुल कर मनाएं। अधिकारियों ने कहा कि जहां शांति भंग का अंदेशा हो लोग अविलंब प्रशासन को खबर करें। इस फ्लैग मार्च में दारू थाना प्रभारी सफीक खान, दारू प्रखंड विकास पदाधिकारी हारून रशीद, अंचल अधिकारी राम बालक कुमार और सशस्त्र बल शामिल थी।
