संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची:राजधानी रांची वासियों को लंबे समय से ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने की मांग आखिरकार पूरी हो गई। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को 558 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का विधिवत उद्घाटन किया।
रातु रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर, रांची की लाइफलाइन बनेगा
रातू रोड से लेकर कोकर होते हुए बूटी मोड़ तक फैला यह एलिवेटेड फ्लाईओवर लगभग 3.57किलोमीटर लंबा है। इसके निर्माण से रांची शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों — जैसे रातू रोड, अपर बाजार, ललपुर, कोकर आदि में जाम की स्थिति में सुधार आएगा और यात्रियों को घंटों की परेशानी से राहत मिलेगी।
राज्य का कनेक्टिविटी नेटवर्क मजबूत हो सके इसी दिशा में केंद्र सरकार कार्यरत है – नितिन गडकरी
फ्लाईओवर के उद्घाटन के बाद नितिन गडकरी ने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा केंद्र सरकार झारखंड में सड़क, फ्लाईओवर और एक्सप्रेसवे निर्माण को प्राथमिकता दे रही है, जिससे राज्य का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत हो सके। रांची को समर्पित रातु रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर के निर्माण ने ना केवल यात्रा में समय की बचत होगी, बल्कि ईंधन की खपत में भी कमी आएगी।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिशोम शिबू सोरेन के बेहतर स्वास्थय की कामना की
अंत में गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और कहा कि हेमंत सोरेन से उनकी बात हुई है। लेकिन वह उपस्थित नहीं हो सके क्योंकि वे दिल्ली में शिबू सोरेन के साथ हैं। गडकरी ने भरोसा दिलाया कि झारखंड में अधूरी कोई योजना नहीं रहेगी। उन्होंने मंच से जय जोहार, जय झारखंड और नमस्कार के साथ अपना भाषण समाप्त किया।
यातायात को मिलेगी नई रफ्तार- संजय सेठ
केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अपने संबोधन में कहा रातु रोड की जनता काफी दशकों से जाम को लेकर समस्याओं का सामना कर रही थी अब यह फ्लाईओवर रांची के नागरिकों के लिए ट्रैफिक से मुक्ति का नया द्वार खोलेगा। उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रही केंद्र सरकार हमेशा झारखंड की उन्नति में अपना अहम योगदान निभाती है।
स्थानीय नागरिकों ने जताया आभार
रातू रोड से अपर बाजार और कोकर तक रोजाना आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों और आम नागरिकों ने फ्लाईओवर के उद्घाटन पर खुशी जताई। लोगों ने केंद्र सरकार के द्वारा परियोजना को धरातल पे उतारने के लिए आभार जताया। व्यापारियों का कहना है कि इससे जाम की वजह से होने वाले व्यापारिक नुकसान में भी कमी आएगी।
परियोजना की मुख्य विशेषताएं
लंबाई: लगभग 3.57 किलोमीटर
लागत: ₹558 करोड़
निर्माण एजेंसी: नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया
समय: काफी कम समय में पूरा किया गया निर्माण कार्य
लाभ: ट्रैफिक जाम से राहत, प्रदूषण में कमी, समय की बचत









