धरती आबा अभियान के तहत हिरणपुर में 67 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण

संवाददाता, हिरणपुर:

हिरणपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपायुक्त मनीष कुमार एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक भगत की उपस्थिति में 67 लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। इनमें 47 दिव्यांग एवं 20 बुजुर्ग शामिल हैं।

ट्राई साइकिल पाकर लाभुकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम के बाद प्रखंड परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। डीसी मनीष कुमार ने कार्यालय परिसर की अधूरी घेराबंदी व लाइटिंग हेतु स्टीमेट तैयार कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया। मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी त्रिभुवन कुमार सिंह, बीडीओ दिलीप टुडु, सीओ मनोज कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment