Search
Close this search box.

श्री विधि से धान की खेती कर रहीं सखी मंडल की दीदी, बनीं प्रेरणा की मिसाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हिरणपुर (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।/संजय कुमार

हिरणपुर प्रखंड के मानिडांगा, डांगापाड़ा, जामपुर समेत कई गांवों की सखी मंडल की महिलाएं अब खेती के क्षेत्र में नई मिसाल कायम कर रही हैं। पारंपरिक खेती के बजाय अब वे श्री विधि से धान की खेती कर रही हैं, जिससे उन्हें कम लागत में अधिक लाभ मिल रहा है।

श्री विधि के तहत कम बीज, कम पानी और वैज्ञानिक तरीके से धान की रोपाई की जाती है, जिससे फसल की गुणवत्ता बेहतर होती है और मिट्टी की सेहत भी बनी रहती है। सखी मंडल की दीदियों का कहना है कि पहले पारंपरिक खेती में अधिक मेहनत, लागत और समय लगता था, लेकिन श्री विधि अपनाने के बाद कम संसाधनों में बेहतर उत्पादन मिल रहा है।

ग्राम संगठन और झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के सहयोग से दीदियों को श्री विधि की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के बाद अब वे अपने गांव की अन्य महिलाओं को भी इस तकनीक से अवगत करा रही हैं। इससे महिला सशक्तिकरण को भी बल मिल रहा है और गांव की अर्थव्यवस्था में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।

मौके पर बीआरपी लुखी हांसदा, प्रेमशीला मरांडी, लालू पहाड़िया एवं मनवेल किस्कू उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि यह पहल क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के साथ-साथ कृषि के विकास में भी एक अहम भूमिका निभा रही है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें