संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची :एचईसी के सप्लाई मजदूरों ने अपनी समस्याओं को लेकर झारखंड सरकार के श्रम मंत्री संजय यादव से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस नेता रोहित पांडेय ने किया।
मजदूरों ने श्रम मंत्री के समक्ष अपनी लंबे समय से चली आ रही समस्याओं को रखा। मजदूरों ने बताया कि उन्हें पहले की तरह सुविधाएं नहीं मिल रही हैं और लगातार उपेक्षा की जा रही है।
मुलाकात के दौरान श्रम मंत्री संजय यादव ने मजदूरों की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि 13 जुलाई को एचईसी के सीएमडी को भी इस बैठक में बुलाया जाएगा और मजदूरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठाकर पूर्व की सुविधाएं बहाल करने पर निर्णय लिया जाएगा।
वही,रोहित पांडेय ने कहा कि, “मजदूरों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। कांग्रेस हमेशा श्रमिकों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी मजबूती से लड़ती रहेगी।
