संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
हजारीबाग : मुहर्रम त्यौहार को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर बड़कागांव पुलिस ने गुरुवार देर शाम को बड़कागांव थाना परिसर से होते हुए दाता बाबा, बड़कागांव मुख्य चौक, डेली मार्केट, रेंज ऑफिस तथा मुस्लिम मुहल्ला के गलियों में फ्लैग मार्च निकाल कर शांतिपूर्ण मोहर्रम त्योहार मानने कि अपील की। मौके पर मुख्य रूप से
अंचलाधिकारी मनोज कुमार, एसडीपीओ पवन कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक, एस आई आशीष भगत, अभिषेक कुमार, बरूण कुमार, एएसआई हादी खान, मुखिया मोहम्मद तकरीमुल्ला खान, पूर्व मुखिया दीपक दास, विष्णु रजक, सरोज सोनी के अलावे पुलिस जवान के सशस्त्र दल शामिल थें।
