लिट्टीपाड़ा (संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता)।/ राजू ठाकुर
विचामहल पंचायत के बलरामपुर से जामपुर मुख्य सड़क तक जाने वाली मार्ग की स्थिति इन दिनों बेहद जर्जर हो चुकी है। बारिश के मौसम में सड़क पर गड्ढों में जलजमाव के कारण मार्ग पर चलना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं रह गया है।
इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों टोटो, मोटरसाइकिल और अन्य वाहन गुजरते हैं। जगह-जगह गड्ढे बन जाने से दुर्घटना का खतरा लगातार बना रहता है। विशेषकर स्कूली बच्चों, ग्रामीण यात्रियों, व्यापारियों और किसानों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
यह मार्ग हिरणपुर बाजार जाने का प्रमुख रास्ता माना जाता है। लेटबाड़ी, बलरामपुर, बीचामहल, कुकुरडूबा, बड़ा सरसा और करनघाटी समेत कई गांवों के लोग इसी मार्ग से होकर बाजार तक पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि खराब सड़क के कारण कई बार टोटो पलट चुके हैं, जिससे उनके सामान नष्ट हो जाते हैं और आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के मौसम में सड़क की हालत और भी बिगड़ जाती है। प्रशासन से कई बार शिकायत की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें राहत मिल सके और दुर्घटनाओं की आशंका से बचा जा सके।
ग्रामीणों ने कहा कि यह मार्ग केवल रोजमर्रा की आवागमन का जरिया ही नहीं, बल्कि उनकी आजीविका से भी जुड़ा हुआ है। सड़क की मरम्मत होने से न सिर्फ आवागमन सुगम होगा, बल्कि किसानों और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा ।
