जगन्नाथ महोत्सव 2025: “अबूआ संस्कृति अबूआ अखरा” में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

रांची : जगन्नाथ महोत्सव 2025 के अवसर पर “अबुआ संस्कृति अबुआ अखरा” की थीम पर आधारित एक भव्य Aerobic Dance का प्रस्तुत Starlight International Charitable Society, छिपादोहर, लातेहार द्वारा किया गया।
इस विशेष अवसर पर पारंपरिक आदिवासी नृत्य, लोक गीत, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से स्थानीय संस्कृति की समृद्ध विरासत को दर्शाया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय कलाकारों, बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे आयोजन में और अधिक ऊर्जा और जीवंतता देखने को मिली। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान को संरक्षित करना, पारंपरिक विरासत को नई पीढ़ी तक पहुँचाना, और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना रहा। Starlight International Charitable Society के प्रतिनिधियों ने बताया कि समाज में सांस्कृतिक चेतना और समुदाय की भागीदारी को बढ़ावा देने हेतु इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी लगातार किए जाते रहेंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment