Search
Close this search box.

झारखंड में शराब का सेवन करने वालो के लिए बड़ी खबर:1 जुलाई से बंद होंगी सभी शराब की दुकानें, 15 अगस्त के बाद ही बहाल होने की उम्मीद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सौरभ राय
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

रांची:झारखंड के शराब उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। झारखंड सरकार ने अहम निर्णय लेते हुए 1 जुलाई 2025 से पूरे राज्य में शराब की बिक्री अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। यानी कि 1 जुलाई से राज्य की किसी भी खुदरा दुकान में शराब उपलब्ध नहीं होगी।

राज्य सरकार के अनुसार, झारखंड में फिलहाल कुल 1,539 खुदरा शराब दुकानें संचालित हैं। ये सभी दुकानें प्लेसमेंट एजेंसियों के माध्यम से चल रही थीं। लेकिन इन एजेंसियों का अनुबंध 30 जून 2025 की रात 10 बजे समाप्त हो रहा है। इसके बाद राज्य की शराब व्यवस्था को नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा।

यह है वजह?
राज्य सरकार ने शराब के खुदरा व्यापार से जुड़ी पुरानी प्लेसमेंट एजेंसियों का चैप्टर बंद करने का फैसला लिया है। अब शराब के व्यवसाय को लेकर नई नीति के तहत पुनर्गठन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में सभी पुरानी एजेंसियों से दुकानें हैंडओवर ली जाएंगी और फिर नई एजेंसियों या मॉडल के तहत टेकओवर किया जाएगा।

इस प्रक्रिया के चलते राज्य की सभी शराब दुकानें कुछ समय के लिए बंद रहेंगी। अनुमान है कि पूरी व्यवस्था के सुचारू रूप से वापस पटरी पर आने में 15 अगस्त 2025 तक का समय लग सकता है।

शराब उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा
राज्य में शराब पीने वालों के लिए यह एक असहज समय हो सकता है, क्योंकि अगले डेढ़ महीने तक कोई वैध खुदरा शराब दुकान खुली नहीं रहेगी। इससे काले बाजार या अवैध शराब की बिक्री की आशंका भी जताई जा रही है, जिसे रोकने के लिए राज्य उत्पाद विभाग और पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

सरकार का उद्देश्य क्या है?
इस कदम के पीछे सरकार का इरादा साफ है दरअसल राज्य सरकार का मकशद शराब व्यवसाय को पारदर्शी, संगठित और राजस्व-सुदृढ़ बनाना है। नए मॉडल के तहत सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि राज्य को शराब बिक्री से अधिक राजस्व मिले, अवैध बिक्री रुके और उपभोक्ताओं को तय कीमत पर उत्पाद उपलब्ध हो।

आगे क्या निर्णय लिया जाएगा

*1 जुलाई से सभी शराब दुकानें बंद

*प्लेसमेंट एजेंसियों से हैंडओवर की प्रक्रिया शुरू

*नई व्यवस्था के तहत टेकओवर की प्रक्रिया 15 अगस्त तक पूरी होने की संभावना

*उत्पाद विभाग की टीम निगरानी में जुटी

*अवैध शराब की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें