पलामू
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के पलामू जिला अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से) के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार तिवारी की संयुक्त अध्यक्षता में हूल दिवस के पावन अवसर पर वीर नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर दोनों नेताओं के नेतृत्व में प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की गई और वीर योद्धाओं को दूध से स्नान कराया गया, साथ ही उन्हें फूलों की माला पहनाकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन झारखंड के वीर योद्धाओं की शहादत और उनके योगदान को याद करने के उद्देश्य से किया गया।
हालांकि, इस अवसर पर कई स्थानीय नेताओं और नागरिकों द्वारा पलामू जिला प्रशासन, नगर निगम और झारखंड सरकार की उदासीनता पर भी सवाल उठाए गए। उपस्थित लोगों ने कहा कि वीर नीलांबर पीतांबर की प्रतिमा के आसपास गंदगी का अंबार है, जो कि इन महान योद्धाओं के प्रति एक बड़ा अपमान है। उन्होंने यह भी बताया कि इन वीर योद्धाओं ने 1857 ई. से पहले अंग्रेजों के विरुद्ध जोरदार आंदोलन चलाया था।
इस आयोजन में कई अन्य प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जिनमें विवेक कुमार सिंह, मुकेश पाठक, रजत पासवान, मोहम्मद अयान, मोहम्मद अमजद खान, चंदन भुईयां, संजय सिंह, वारिस आलम, नसीम अहम, रंजीत भुईया, और मिथिलेश मिश्रा शामिल थे।
