संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
राँची: “रोग मुक्त झारखण्ड” और योग के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कॉसमॉस युथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आज पारिजात धर्मशाला, सर्कुलर रोड, लालपुर, राँची में अंतरजिला योग प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 104 बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने योग के विभिन्न आसनों और संतुलन कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया। तत्पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ, जिसमें महिला वर्ग में स्वाति प्रिया ने प्रथम, आयुषी गुप्ता ने द्वितीय और अराध्या कृष्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में आर्यन कुमार ने प्रथम, राज कुमार ने द्वितीय और शौर्य देसवाल ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया।
इस अवसर पर कुल 18 पदक वितरित किए गए। कार्यक्रम में शामिल सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक देबाशीष रॉय ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में भी योग को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
योगाचार्य इंद्रजीत चक्रवर्ती ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और योग को जीवन में अपनाने पर ज़ोर दिया। कार्यक्रम के दौरान कॉसमॉस क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस प्रतियोगिता ने यह सिद्ध कर दिया कि राँची के बच्चे और युवा योग के क्षेत्र में भी पीछे नहीं हैं और राज्य को “रोग मुक्त झारखण्ड” बनाने के प्रयासों में वे एक सशक्त भागीदारी निभा रहे हैं।