बिजली चोरी पर महेशपुर में विभाग की बड़ी कार्रवाई, पांच लोगों पर FIR

महेशपुर (पाकुड़)।

महेशपुर थाना क्षेत्र के शहरग्राम गांव में बिजली चोरी की सूचना पर बिजली विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए बीते 24 जून को छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पांच लोगों को बिजली चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

अभियान का नेतृत्व सहायक विद्युत अभियंता प्रभातेश्वर तिवारी ने किया। उनके साथ कनीय अभियंता महेशपुर सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू और कनीय अभियंता अमड़ापाड़ा बिन्जू विष्णु पूरती भी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान टीम ने विभिन्न घरों में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते लोगों को पकड़ा और साक्ष्य संकलित किए।

कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर्मू के लिखित आवेदन पर महेशपुर थाना में कांड संख्या 121/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ है उनमें शहरग्राम गांव के सादेर शेख और सुल्तान शेख, इंग्लिशपाड़ा गांव के अंसारुल शेख, कागजपुर गांव के अकबर दीवान तथा पलसा गांव के सदाकुल हक शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

विद्युत विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे बिजली का वैध कनेक्शन लेकर ही उपयोग करें, अन्यथा पकड़े जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई से अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे लोगों में डर का माहौल है, जबकि विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आम उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment